प्रवासी भारतीय पुरस्कार (Girish Pant received Pravasi Bharatiya Award) मिलने के बाद गिरीश पंत पहली बार गृह क्षेत्र बेरीनाग (Girish Pant reached Beranag) पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें दुबई में गिरीश पंत बंजरगी भाई (Girish pant Bajrangi Bhaijaan) के नाम से प्रसिद्ध हैं. गिरीश पंत अब तक 5 हजार भारतीय प्रवासियों की मदद कर चुके हैं. कोरोनाकाल में उन्होंने कई लोगों की मदद की थी.